इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में प्री-मानसून बारिश ने भारी तबाही मचाई है. तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते अब तक कम से कम 22 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दी.
हरियाणा की कलाकार ने लगाए अभिनेता उत्तर कुमार पर यौन शोषण के आरोप, थाने में दी शिकायत
बारिश से प्रभावित इलाकों में मकान ढहने, पेड़ गिरने और बिजली के खंभों के टूटने की घटनाएं सामने आई हैं. मौसम विभाग ने पहले ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के माध्यम से भारी बारिश और तूफानी हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की थी.
NDMA ने आम नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने, बिजली के खंभों और कमजोर ढांचों से दूर रहने की अपील की है. साथ ही, स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि संभावित नुकसान को कम करने के लिए पूर्व-निवारक कदम उठाए जाएं और आपातकालीन योजनाओं को तुरंत सक्रिय किया जाए.
प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.