नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील उद्योग को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने स्टील आयात पर लगने वाले टैरिफ को 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है. यह नया टैरिफ 4 जून से लागू होगा. ट्रंप ने इसे अमेरिकी स्टील कंपनियों और नौकरियों को बचाने की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया है.
पिट्सबर्ग में यूएस स्टील कंपनी के प्लांट पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, “अमेरिका का भविष्य शंघाई के सस्ते और घटिया स्टील से नहीं, बल्कि पिट्सबर्ग की मजबूती और ताकत से बनेगा.” उन्होंने यह भी दावा किया कि मॉन वैली में स्टील से जुड़ी करीब 3000 नौकरियों को बचाने के लिए उन्होंने जो वादा किया था, उसे निभाया है.
ट्रंप ने कहा कि पहले वह 40% टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे थे, लेकिन इंडस्ट्री लीडर्स की सलाह पर इसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया. उन्होंने यह भी जोड़ा कि 25% टैरिफ को आयातक आसानी से पार कर लेते थे, लेकिन अब 50% शुल्क के साथ ऐसा संभव नहीं होगा.
उन्होंने जापान की निपन स्टील कंपनी को लेकर भी स्पष्ट किया कि यूएस स्टील को अब पूरी तरह से कोई विदेशी कंपनी नहीं खरीद सकेगी. हाल ही में निपन स्टील द्वारा यूएस स्टील में आंशिक स्वामित्व लेने की घोषणा की गई थी, लेकिन ट्रंप ने संकेत दिया कि अब यह डील संशोधित की जाएगी ताकि यूएस स्टील एक अमेरिकी कंपनी बनी रहे.