वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी जब न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित अपने निजी गोल्फ कोर्स में मौजूद थे, उसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध लग गई. शनिवार, 5 जुलाई को एक निजी नागरिक विमान ने अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (Temporary Flight Restriction – TFR) का उल्लंघन करते हुए नो-फ्लाई ज़ोन में प्रवेश कर लिया.
जैसे ही यह विमान प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा, नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) की फाइटर जेट्स तुरंत हरकत में आए और “हेडबट रणनीति” के तहत विमान को इंटरसेप्ट कर पायलट का ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से नो-फ्लाई ज़ोन से बाहर निकाल दिया गया. यह घटना दोपहर 2:39 बजे दर्ज की गई.
NORAD के अनुसार, यह दिन भर में ऐसा पांचवां TFR उल्लंघन था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है. इससे पहले दिन में तीन अन्य उड़ानों ने भी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी.
166 लोगों की अस्थियों के साथ लौटता कैप्सूल निक्स महासागर में दुर्घटनाग्रस्त
US एयरफोर्स ने सभी पायलटों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे FAA द्वारा जारी किए गए NOTAMs (Notice to Airmen) को ध्यान से पढ़ें और उसका पूरी तरह पालन करें. विशेष रूप से NOTAMs 1353, 1358, 2246 और 2247 का जिक्र करते हुए कहा गया है कि ये सुरक्षा कारणों से बेहद जरूरी हैं और “कोई बहाना नहीं चलेगा.”
NORAD ने इस तरह की घटनाओं से निपटने की प्रक्रिया को समझाने के लिए एक शैक्षिक वीडियो लिंक भी साझा किया है ताकि पायलट और नागरिक जागरूक रहें और ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहें.
यह घटना अमेरिका की वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है, और यह स्पष्ट संकेत है कि किसी भी तरह की चूक को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.