इस्लामाबाद/लंदन. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक चौंकाने वाली अपील सामने आई है. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक और निर्वासित जीवन जी रहे पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की है. उन्होंने कहा है कि मोदी ही मुहाजिर समुदाय की आखिरी उम्मीद हैं और उनसे गुहार लगाई है कि वह पाकिस्तान में रह रहे उर्दू भाषी शरणार्थियों (मुहाजिरों) की आवाज बनें.
मुहाजिरों को नहीं मिल रहा न्याय: अल्ताफ हुसैन
अल्ताफ हुसैन ने दावा किया कि भारत के बंटवारे के बाद पाकिस्तान में जाकर बसे मुहाजिर समुदाय के साथ लंबे समय से भेदभाव, अन्याय और हिंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि अब तक 25,000 से अधिक मुहाजिर मारे जा चुके हैं, और हजारों लापता हैं, जिनकी कोई खबर नहीं है.
उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि वह इस मानवाधिकार संकट को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाएं और मुहाजिरों को न्याय दिलाने में मदद करें.
पाकिस्तानी एजेंसियों पर गंभीर आरोप
अल्ताफ हुसैन ने पाकिस्तानी सैन्य और खुफिया एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये संस्थाएं मुहाजिर समुदाय को देशद्रोही और भारत का एजेंट बताकर प्रताड़ित कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्हें और MQM को भारत समर्थक बताकर बदनाम करने की कोशिश की गई.
पीएम मोदी के बलोच समर्थन की सराहना
हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बलोच समुदाय के समर्थन में दिए गए बयानों की तारीफ की और कहा कि वह एक नैतिक और साहसी निर्णय था. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह पीएम मोदी ने बलोचों की आवाज उठाई, वैसे ही मुहाजिरों के लिए भी न्याय की पहल करेंगे.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहेलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की. इससे दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है.