टेक्सास. दुनिया का सबसे ताकतवर और विशाल रॉकेट माने जाने वाला **स्पेसएक्स का स्टारशिप**, अपनी **नौवीं परीक्षण उड़ान** के दौरान एक बार फिर नष्ट हो गया. यह रॉकेट अमेरिकी अरबपति **एलन मस्क** की उस महत्वाकांक्षा का अहम हिस्सा है, जिसके तहत वे मंगल ग्रह पर इंसानी कॉलोनी बसाने का सपना देख रहे हैं.
यह लॉन्च **भारतीय समयानुसार 28 मई की सुबह 5 बजे** टेक्सास के **बोका चिका लॉन्च साइट** से किया गया था. रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च तो हुआ, लेकिन उड़ान भरने के **करीब 30 मिनट बाद ही उसने नियंत्रण खो दिया** और पृथ्वी के वातावरण में दोबारा प्रवेश करने के दौरान वह टूटकर नष्ट हो गया.
स्पेसएक्स ने जानकारी दी कि रॉकेट के **बूस्टर ने अमेरिका की खाड़ी में हार्ड लैंडिंग** की, जो आंशिक रूप से सफल मानी जा सकती है. लैंडिंग के दौरान एक इंजन को जानबूझकर बंद किया गया था ताकि बैकअप इंजन की क्षमता को परखा जा सके.
इस विशाल रॉकेट की लंबाई **400 फीट (करीब 122 मीटर)** है और यह **पूरी तरह से रीयूजेबल** यानी दोबारा उपयोग किए जाने वाला है. इस फ्लाइट का कुल समय **1.06 घंटे** था. स्पेसएक्स ने कहा कि भले ही रॉकेट क्रैश हुआ हो, लेकिन इस परीक्षण से कंपनी को भविष्य के लॉन्च को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी डेटा और अनुभव मिला है.
कंपनी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा,
इस मिशन के ज़रिए हमने स्टारशिप की विश्वसनीयता को बेहतर बनाने की दिशा में कई अहम जानकारियां हासिल की हैं.”
गौरतलब है कि यह **तीसरी बार है जब स्टारशिप उड़ान के दौरान ही नष्ट हो गया**. इसके बावजूद एलन मस्क और स्पेसएक्स की टीम इसे एक सीख के रूप में ले रही है और भविष्य में सफलतापूर्वक इंसानों को चंद्रमा और मंगल तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.