ट्रिला. मध्य इलिनोइस के ट्रिला इलाके में एक सिंगल-इंजन प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, विमान में सवार सभी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोल्स काउंटी के कोरोनर एड श्नीयर्स के अनुसार, मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. फिलहाल, मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. अधिकारियों ने बताया कि परिजनों को सूचित किए जाने के बाद ही उनके नाम जारी किए जाएंगे.
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने एक ईमेल के माध्यम से जानकारी दी कि यह हादसा शनिवार सुबह 10 बजे के बाद हुआ, जब सेसना C180G विमान ट्रिला के पास एक खुले मैदान में बिजली की लाइनों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर ने सोशल मीडिया पर कहा, “कोल्स काउंटी से भयानक खबर आई है. मेरा प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हम हादसे से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.”