वॉशिंगटन/मॉस्को. यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर रूस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और अप्रत्यक्ष रूप से तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दे डाली है. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच तीखे बयानबाज़ी से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए “किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.” उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा, “पुतिन आग से खेल रहे हैं. अगर रूस युद्ध जारी रखता है, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.”
ट्रंप ने आगे कहा, “मैं पुतिन को लंबे समय से जानता हूं. हमारे संबंध कभी अच्छे रहे थे, लेकिन अब वह मिसाइलें चला रहे हैं, निर्दोष लोगों को मार रहे हैं. मैं नहीं जानता कि उन्हें क्या हो गया है.”
रूस का करारा जवाब
ट्रंप के बयान पर रूस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप की चेतावनी को खतरनाक बताया. उन्होंने कहा, “ट्रंप ने कहा है कि रूस के साथ कुछ बुरा हो सकता है. मैं सिर्फ एक बुरी चीज जानता हूंऔर वह है तीसरा विश्व युद्ध. उम्मीद करता हूं कि ट्रंप इसे समझते होंगे.”
मेदवेदेव ने यह भी कहा कि इस तरह के उकसावे वाले बयान वैश्विक शांति के लिए खतरा हैं और अमेरिका को अपनी बयानबाज़ी में संयम बरतना चाहिए.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता
ट्रंप और रूस के इस तीखे टकराव ने वैश्विक नेताओं और कूटनीतिक विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है. कई विश्लेषकों का मानना है कि अगर इस विवाद को जल्द कूटनीतिक तरीके से नहीं सुलझाया गया, तो यह वैश्विक स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.