सतना, देशबन्धु। धर्मनगरी मैहर के प्रतिष्ठित घंटाघर से लेकर मां शारदा देवी मंदिर मार्ग तक बनाई जा रही नवनिर्माणाधीन सड़क व्यापारियों सहित लोगों के लिए परेशानी बनने वाली है।
नोएडा : अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम, कार्यशील 10 हजार इकाइयों के लिए विशेष कैंप
क्योंकि इस सड़क का निर्माण पुरानी सड़क के ऊपर ही किया जा रहा है। जिसके बन जाने से घर सहित दुकानें नवीन सड़क से काफी नीचे हो जाएंगी। इस वजह से जल भराव होना निश्चित है।
नगरिकों की बातों पर विश्वास किया जाए तो उनका कहना है कि एक तो कुछ वर्ष पहले ही यहां पर इतनी ऊंची सड़क बना दी गई है कि बाजार क्षेत्र में जो व्यापरियों की दुकानें थी वह काफी नीची हो गई हैं। इसके बाद फिर से उसी सड़क के ऊपर इस तरह का निर्माण किया जा रहा है जो निश्चित रूप से परेशानी पैदा करेंगा।
पुराने घावों को हरा कर रहे
इस तरह के निर्माण को लेकर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे जनता के अधिकारों का घोर अपमान बताया है। श्री द्विवेदी ने कहा कि यह कोई निर्माण कार्य नहीं बल्कि पुराने घावों पर नया मरहम चढ़ाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास है। पूर्व में जो सड़क बनाई गई थी वह भी ज़मीन की सतह से काफी ऊपर उठाकर बनाई गई थी। अब उसी ऊँचाई से फिर एक और परत डालकर सड़क बनाई जा रही है। यह न केवल तकनीकी भूल है बल्कि जनविरोधी सोच का परिचायक भी है।
जब एक के ऊपर एक परतें चढ़ेंगी, तो नीचे बसे लोग कहां जाएंगे?
यह चूक नहीं, प्रशासनिक अंधापन
प्रभात द्विवेदी ने कहा कि यदि किसी मोहल्ले की सड़क ऐसी ऊँचाई पर पहुँचा दी जाए कि व्यापारियों की दुकानों के अन्दर जल प्रवाहित हो जाये और वहां रहने वाले लोगों के आँगन में बरसात का पानी भर जाए, तो यह विकास नहीं बल्कि बर्बादी है। ऐसी योजना बनाना जिसमें जनता का जीना दूभर हो जाए सिर्फ़ गलती नहीं जिम्मेदारों की मानसिक अकर्मण्यता है ।