उचेहरा, देशबन्धु। नागौद-उचेहरा बाईपास मार्ग में खोखर्रा हार के कपार्टमेंट में पौधरोपण के लिए बेजा कब्जा हटाने पहुंची वन विभाग की टीम को अतिक्रमणकारियों ने बैरंग लौटाया। बताया गया है कि जेसीबी के सामने खड़ी होकर महिलाओं ने कहा कि हम यहां पर 70वर्षों से खेती करते चले आ रहे हैं हम किसी भी सूरत में वन विभाग के प्लांटेशन नहीं होने देंगे। इस दौरान अक्रोशित भीड़ ने वन अमले के कर्मियों से झगड़ा करने पर आमादा थे। जिसकी सूचना वन अमले के द्वारा तत्काल उचेहरा थाना प्रभारी को दी गई। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।
तेहरान में 50 से अधिक फाइटर जेट्स ने किए हमले : आईडीएफ
100 हेक्टयर के करीब जमीन
ज्ञात हो कि नागौद-उचेहरा बाईपास मार्ग में वन अमले की लगभग 100 हेक्टेयर भूमि पड़ी हुई थी। जिस बेशकीमती जमीन पर वार्ड क्रमांक 3 उचेहरा के चौधरी, प्रजापति, एवं कुछ अन्य समाज के लोग कृषि कार्य के साथ ईट के भट्टे लगाकर वन विभाग के कंपार्टमेंट 403 का व्यावसायिक उपक्रम में उपयोग कर रहे है।
181 में कर चुके हैं शिकायत
बताया गया है कि वन विभाग के कंपार्टमेंट 403 जो 100हे. के आसपास है उस आराजी को अतिक्रमण मुक्त करवाने नगर के कई लोग 181 नंबर में शिकायत कर चुके है। जिस वजह से वन अमले के द्वारा डीएफओ सतना के आदेश का पालन करते हुए यहां पौधा रोपण होना है। सोमवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन नामदेव की अंगुआई में वन अमला जेसीबी मशीन से गड्ढे करने पहुंची। इसकी सूचना जैसे ही अतिक्रमणकारियों को मिली वह महिलाओ को साथ मे लेकर कार्य रुकवाने पहुचे।
65 लोगों का है कब्जा
इस वन भूमि में लगभग 65 लोगों का कब्जा है। जहां वह वर्षों से कृषि कार्य करने के साथ र्इंट का भ_ा लगा कर उक्त भूमि का व्यवसायिक उपक्रम में उयोग कर रहे है। अतिक्रमणकारियों का कहना है कि हम 70 वर्षों से यहां कृषि काय कर रहे है। यहां वन विभाग का प्लांटेशन नहीं होने देंगे।
पहले कार्रवाई करें
जेसीबी के सामने लेटकर महिलाओ ने कार्य रुकवाया, सभी का कहना है कि खोखर्रा, अमगार, सौतन बाबा, धनिया जैसे जंगल में जंगली जानवरों को मार कर पेड़ काटने वालो के विरुद्ध पहले कार्यवाही करो उंसके बाद हमारा अतिक्रमण हटवाओ।
इनका कहना है
परसमनिया का जंगल जिन लोगों ने साथ किया है। उन्हें वनाधिकार दिया जा रहा है, हम लोग वर्षों से कृषि कार्य कर रहे है। इसके बाद भी सिर्फ हमारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जो गलत है हमको भी वनाधिकार के तहत पट्टा मिलना चाहिए।
सिया सखी चौधरी
खोखर्रा कंपार्ट मेंट 403 वन विभाग की आराजी है, जहां पर बहुत से लोग अतिक्रमण कर कृषि काय के साथ र्इंट के भट्टे लगाकर वन भूमि का व्यवसायिक उपक्रम में उपयोग कर रहे है। जहां पर प्लांटेशन का काय प्रस्तावित हुआ है। लेकिन कुछ लोगो के द्वारा इसका विरोध किया गया है। जिस वजह से अतिक्रमणकारियों से उक्त आराजी के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध करवाने 3 दिनों का अवसर दिया गया है। जिन अतिक्रमण कारियो के पास आवश्यक दसतावेज होंगे उन्हें नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी।
सचिन नामदेव वन परिक्षेत्र अधिकारी उचेहरा