जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway Holidays 2026) ने आगामी वर्ष 2026 के लिए कर्मचारियों की छुट्टियों की आधिकारिक सूची (Railway Holiday List 2026) जारी कर दी है. यह सूची कर्मचारी संगठन और रेलवे अधिकारियों के अनुमोदन के बाद जारी की गई है.
जारी अवकाश सूची में सामान्य अवकाश (Gazetted Holidays) और प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holidays) दोनों शामिल किए गए हैं. यह सूची पश्चिम मध्य रेलवे के सचिव और प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी की ओर से अधिसूचित की गई है.
छुट्टियों की अहम जानकारी
* सूची में राष्ट्रीय त्यौहार, धार्मिक पर्व और क्षेत्रीय उत्सवों को शामिल किया गया है.
* कर्मचारियों को वर्ष 2026 में मिलने वाले सभी Gazetted Holidays और Restricted Holidays की पूरी जानकारी इस सूची में उपलब्ध है.
* कर्मचारी अब पहले से अपनी छुट्टियों और त्योहारों की तैयारी कर सकेंगे.
कर्मचारियों के लिए राहत
रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की छुट्टियों की अग्रिम घोषणा से उन्हें अपने पारिवारिक कार्यक्रम और यात्रा की योजना बनाने में आसानी होती है.