ADVERTISEMENT
कुम्हारी,देशबन्धु. गेहूं की फसल में आग लग जाने का घटनाक्रम आया है गुदरी इलाके का यह पूरा घटनाक्रम में जहां शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई हार्वेस्टर चलने की दरमियां विद्युत तार जिनकी झूलती हुई लहराती हुई शोख अदाएं जो शॉर्ट सर्किट हो जाने पर चिंगारी से लहलहाती फसल जलने लगी.
कुम्हारी निवासी राहुल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया हार्वेस्टर से कटाई हो रही वहीं गुदरी लाइन चालू थी जबकि फसल की दरमियां दिन भर में कुछ घंटे की कटौती भी अनिवार्य होती है ताकि फसलों का नुकसान ना हो मगर लाइन चालू होने के चलते शॉर्ट सर्किट से करीब 10 से 15 क्विंटल गेहूं जो की जलकर खाक हो गए क्षेत्र में दमकल मशीन नहीं होने से आए दिन ऐसी घटनाएं देखने में आती हैं जो कहीं ना कहीं जान माल की हानि आमजन को उठानी पड़ती है.
कुम्हारी क्षेत्र से जुड़े हुए करीब 40 गांव से अधिक हैं जहां पर दमकल मशीन होना अनिवार्य है मगर आज भी विकास के दौर में दमकल मशीन उपलब्ध नहीं है जो कहीं ना कहीं विकास की धारा में दमकल मशीन का ना होना प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है आखिरकार कब यह सौगात क्षेत्र को मिलेगी वर्षों से मांग भी किसानों के द्वारा की जाती है और आगजनिक घटनाएं जो कहीं ना कहीं वह बड़ा रूप लेती है.
जिसका खामयाजा आमजन को भी उठाना पड़ता है फिलहाल गेहूं की फसल की या दूसरी घटना है जहां किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया जाता प्रतिवर्ष रबी की फसलों में अक्सर कर ऐसी घटना घटती हैं जिनसे किसानों को खामियाजा भोगना पड़ता है और आगजनी की घटनाएं कोई आम बात नहीं है.
यह अक्सर होती है मगर दमकल मशीन अभी तक सौगात के रूप में नहीं मिली यह है क्षेत्र की जनता अक्सर कर सवाल करती नजर आती है ऐसी अक्सर घटनाओं में पंचनामा करवाई जब होती है तो तहसीलदार द्वारा राहत राशि के नाम पर खाना पूर्ति मात्र ही रह जाती है आखिरकार अभी तक ऐसे केस हैं
जिनकी घटनाएं हुई है मगर उन्हें राहत राशि मिलना सिर्फ इंतजार बना हुआ है क्षेत्र की बात करें तो कृषि पर आधारित पूरा क्षेत्र है जहां पर किसानों के साथ यदि ऐसी आग बड़ी घटना हो जाती हैं तो परिवार भरण पोषण के लिए दो जून की रोटी भी मोहताज हो जाती है आखिरकार यह कहीं ना कहीं बड़ी चुनौती बना हुआ है! वही मुआवजा की जब बात होती है तो नाम मात्र की राशि से ही शासन इति श्री कर लेता है जो कहीं ना कहीं ऊंट के मुंह में जीरा माना जाता है!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT