वाशिंगटन. व्हाइट हाउस में एक विवादास्पद घटना हुई है जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जानलेवा हमले से जुड़ी एक तस्वीर को प्रमुखता से लगाया गया है. इस तस्वीर ने पूरे राजनीतिक क्षितिज पर हलचल मचा दी है, क्योंकि इसे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू. बुश की तस्वीरों के स्थान पर लगाया गया है.
2022 में अनावरण के बाद ओबामा का चित्र स्टेट फ्लोर के फोयर में राष्ट्रपति निवास की सीढ़ियों के पास लगाया गया था. मगर अब उसे उसी के सामने दूसरी दीवार में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का फोटो लगा था. बुश के फोटो को भी शिफ्ट किया जाएगा. उनकी फोटो उनके पिता जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश की तस्वीर के पास लगाई जाएगी.
ट्रंप ने नहीं की थी ओबामा की मेजबानी
2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने ओबामा की तस्वीर के अनावरण के लिए व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल की मेजबानी की थी. डेमोक्रेट बिल क्लिंटन ने रिपब्लिकन जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और राष्ट्रपति बुश ने क्लिंटन की मेजबानी की थी. बामा ने 2012 में बुश के आधिकारिक चित्र के अनावरण के लिए व्हाइट हाउस में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और उनकी पत्नी लॉरा का स्वागत किया था. मगर ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ओबामा की मेजबानी नहीं की थी.
क्या है व्हाइट हाउस की परंपरा
व्हाइट हाउस की परंपरा के मुताबिक हाल ही के दो राष्ट्रपतियों के फोटो फोयर में लगे होते हैं. डोनाल्ड ट्रंप की नई तस्वीर व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की. यह तस्वीर पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की है. कान पर गोली लगने के बाद ट्रंप नीचे बैठ गए थे. इसके बाद वह खड़े हुए और आसमान की तरफ मुट्ठी बांधकर लड़ो, लड़ो, लड़ो का नारा दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की यह तस्वीर प्रचार का सबसे बड़ा माध्यम बनी.