टीकमगढ़, देशबन्धु. थाना कोतवाली टीकमगढ़ में फरियादी चरन सिंह पटेल निवासी मऊरानीपुर जिला झांसी (उ.प्र.) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि एक महिला एवं दो युवकों ने फर्जी वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर उनसे 6 लाख रुपए की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा मारपीट कर 20 हजार रुपए ले लिए ।
फरियादी ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व मऊरानीपुर मेले मुस्कान से परिचय हुआ था, जिसने विश्वास में लेकर उन्हें टीकमगढ़ बुलाया। वहां पर मुस्कान के साथ इरफान खान एवं जुबेर खान मिले और तीनों ने मिलकर फरियादी से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 लाख रुपए की मांग की।
रुपए न देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर 20 हजार रुपए छीन लिए । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 664/2025 पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा तथा एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसमें मुख्य आरोपी महिला मुस्कान को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
अन्य आरोपी इरफान खान को 21.9.25 गिरफ्तार किया गया एवं दूसरे आरोपी जुबेर खान की तलाश हेतु पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
टीकमगढ़ पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, धमकी या आपराधिक घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।