कुम्हारी, देशबन्धु. थाना क्षेत्र के हिनोति गांव में महिला बस की चपेट मे आ गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची।
कुम्हारी निवासी महिला की पहचान गांव के जग्गू चक्रवर्ती की माँ गुलाब रानी उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई हैै। महिला की मौत के बाद स्थानीय भीड़ में आक्रोश नज़र आ रहा है।
लोगों ाने रास्ता जाम कर दिया। महिला कुम्हारी से घड़े बेचने गईं थी।थाना प्रभारी ब्रजेश पांडेय, एएसआई गोविन्द सिंह, सहित पुलिस बल शांति व्यवस्था तैनात करने पहुंचे। वहीं पटेरा पुलिस भी पहुंच गई।
परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पाठक बस सर्विस क्रमांक एम पी 22 पी 0141 ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव पटेरा भेजा गया।
पुलिस द्वारा धारा मोटर अधिनियम सहित चालक और बस को अभिरक्षा हेतु रखा गया।