सिंगरौली. जबलपुर से सिंगरौली पहुंची एक महिला यात्री के साथ रेलवे स्टेशन पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है। महिला जब स्टेशन पर स्थित शौचालय में गई, तभी वहां के वाहन स्टैंड के ठेकाकर्मी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति के साथ जबलपुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस से सिंगरौली पहुंची थी। वे आगे चौपन जाने वाले थे। रात करीब 12.30 बजे जब पति चाय लेने स्टेशन के बाहर गया, तब महिला सिंगरौली-बरगवां छोर पर बने शौचालय की तरफ गई। उसी दौरान, वाहन स्टैंड का कर्मचारी देवालाल साकेत (25) ने इस वारदात को अंजाम दिया।
कटनी जीआरपी में एफआईआर दर्ज, जबलपुर से बुलाई गई महिला एसआई
घटना के बाद महिला ने सिंगरौली स्टेशन चौकी में शिकायत की। चूंकि सिंगरौली स्टेशन चौकी में ऑनलाइन एफआईआर, सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network and Systems) की सुविधा और महिला सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की तैनाती नहीं थी, इसलिए पीड़ित महिला को लगभग 300 किलोमीटर दूर कटनी जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) थाने लाया गया।
कटनी जीआरपी में भी महिला एसआई न होने के कारण जबलपुर से एसआई संजीवनी राजपूत को बुलाया गया। संजीवनी राजपूत ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए और आरोपी देवालाल साकेत के खिलाफ धारा 64 और 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
कटनी जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि सिंगरौली रेलवे स्टेशन कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसके कारण यह कार्रवाई कटनी में की गई।