कोतमा, देशबन्धु. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में पदस्थ महिला कर्मचारी पूनम मोगरे उम्र 31 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में पुलिस द्वारा अलग-अलग बिंदुओं से जांच की जा रही है।
मामले में विवेचक सहायक उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय ने बताया कि महिला की मौत तीन दिन पहले 25 मार्च को चुकी थी।
जहां सूचना 27 मार्च को मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए कोतमा अस्पताल भेजा गया।
जहां गुरूवार को गठित 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा पीएम कराया गया। मामले मे घटना स्थल का फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की गई है।
जानकारी के अनुसार महिला के शरीर एवं सिर में चोट के निषान देखे गये थे। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम करते मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाए जाने के कारण मृतिका की बहन सहित अन्य लोगों के कथन लिया गए है।
विष्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा बिना पुलिस को जानकारी दिए घर में 2 दिन तक शव को रखा गया और दो दिन बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज ले जाने के फिराक में थे, लेकिन इसके पहले ही सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस को दी गई।
फिलहाल पुलिस टीम द्वारा घर से मोबाइल, कुछ कपड़े सहित अन्य वस्तुएं जप्त करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेष सिंह मरावी ने बताया कि अब तक पीएम रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।