मैहर, देशबन्धु। मैहर में खाद वितरण से नाराज महिलाओं का समूह अनुविभागीय अधिकारी मैहर के कार्यालय पहुंच कर खूब हंगामा किया। विवाद की स्थिति न बने इसके पहले सीएसपी महेन्द्र सिंह सहित अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होने ने स्थिति को देखते हुए महिलाओं को समझाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास महिलाओं का समूह मैहर एसडीएम कार्यालय पहुंचा।
सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 452 मत प्राप्त हुए
इस समूह में कुछ पुरुष भी शामिल रहे। बताया गया है कि उपद्रवी महिलओं के समूह ने एसडीएम दिव्या पटेल के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान ऑफिस के दरवाजे में लगा कांच टूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही मैहर नगर सीएसपी महेंद्र सिंह अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां मामले की शांत कराते हुए महिलाओं को बैठा लिया गया एवं कुछ पुरुषों को पुलिस वाहन में लेकर मैहर सिटी कोतवाली ले जाया गया।
भारत-ईरान द्विपक्षीय राजनीतिक परामर्श: भारत ने ईरान से तेल आयात पर दिया जोर
इस दौरान महिलाओं से पूछताछ में सामने आया कि जो महिलाएं को गलत जानकारी देकर बरगला कर भेजा गया था जिसके बाद महिला को समझाइश देने के बाद छोड़ दिया गया । वहीं दो युवकों को पुलिस थाना ले जा कर पूछताछ कर रही है। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र ने बताया कि महिलाओं को गलत जानकारी दे कर माहौल बिगाडऩे की नियत से भेजा गया था। फिलहाल महिलाओं को समझाइश दे कर छोड़ दिया गया है। तो वहीं मैहर तहसीलदार जितेंद्र पटेल का कहना है कि कुछ महिलाएं खाद की समस्या को लेकर एसडीएम मैहर से मिलने पहुंची थी। एस डी एम के खाद वितरण कार्य में व्यस्त होने पर अनुपलबध्ता के फलस्वरूप धक्का मुक्की की घटना हुई हैं।