सतना, देशबन्धु। जरियारी के किसानों से अनाज खरीदने के बाद उनकी राशि का गबन कर लेने वाली दो महिलाओं को नादन देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को बुधवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। इसी मामले में पुलिस को एक और आरोपी की तलाश है। यह कार्रवाही पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नादन निरीक्षक केएन बंजारे की टीम ने की है।
कुल्हाड़ी से हत्या के बाद घर के बाहर रख दिया था पति का शव
राम बनाम रावण की अमर कहानी ‘रामायण’ का हिस्सा बनने पर गर्व है : सनी देओल
पुलिस के अनुसार, किसानों की शिकायत थी कि भरोसे में लेने के बाद सतनाम कौर निवासी जबलपुर एवं प्रीति दुबे निवासी मझियार थाना अमरपाटन ने 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक ग्राम जरियारी के 20 किसानों से गेहूं, अरहर, मसूर की खरीदी कर अनाज बिक्री की राशि 12 लाख 69 हजार 242 रुपए का भुगतान नहीं किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने दोनों महिलाओं समेत केशव दुबे को भी आरोपी बनाया था। कार्रवाही करते हुए आरोपी सतनाम कौर पिता सुरेन्द्र सिंह (49) निवासी नेपियर टाउन जबलपुर हाल सतना रोड गैस एजेंसी के सामने बद्री पटेल का मकान थाना अमरपाटन, प्रीती द्विवेदी पत्नी केशव प्रसाद द्विवेदी (36) निवासी मझियार थाना रामपुर बाघेलान हाल कृष्णगढ़ कॉलोनी अमरपाटन को गिरफ्तार कर अब केशव दुबे की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाही में निरीक्षक केएन बंजारे, एसआई वंदना द्विवेदी, एएसआई अनूप सिंह, आरक्षक संजय यादव, सौरभ लखेरा, प्रदीप मिश्रा, सत्य नारायण गुप्ता, अंकिता द्विवेदी की अहम भूमिका रही।