नई दिल्ली. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पौधरोपण किया।
दिल्ली सरकार की यह सराहनीय पहल न केवल दिल्ली को हरा-भरा बनाएगी, बल्कि पीएम मोदी के अभियान से प्रेरित होकर लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी बढ़ाएगी।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री सिरसा ने कहा, “दिल्ली भर में 70 अलग-अलग स्थानों पर यह मुहिम चलाई जा रही है। जिस जगह हम मौजूद हैं, यहां पर दिल्ली के कई प्रमुख व्यक्ति एकत्रित हुए हैं, चाहे वे व्यापार क्षेत्र से हों, उद्योगपति हों, मुख्य पर्यावरण समिति के सदस्य हों, दिल्ली भर के विभिन्न पेशेवर हों, मीडिया कर्मी हों, या अधिवक्ता हों। सभी एक जगह मौजूद हैं और एक पौधा अपनी मां के नाम लगा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं। दिल्ली के लोग भी इस पहल का हिस्सा बनें।
सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आइए हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपने आसपास अधिकाधिक पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा बनाएंगे और पर्यावरण संतुलन की दिशा में अपना कर्तव्य निभाएंगे।”
बिजनेसमैन राकेश भारती मित्तल ने कहा कि दिल्ली को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की सख्त जरूरत है। ग्रीन कवर काफी ज्यादा है और इसे बढ़ाने की जरूरत है। 60 से 70 जगहों पर यह पहल की जा रही है।
लाखों पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने, अपनी माताजी के नाम पर पेड़ लगाया है। इस मुहिम को पीएम मोदी की ओर से शुरू किया गया। हर नागरिक को यह अपनाते हुए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामला: सपा नेता ने मौलाना के खिलाफ दी शिकायत, कार्रवाई की मांग
देश की 140 करोड़ की जनसंख्या अगर एक पौधा भी लगाएगी तो हम आने वाली युवा पीढ़ी के सामने एक अच्छा वातावरण छोड़ कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हम देखते हैं प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। पौधरोपण के प्रति दिल्ली सरकार की यह बहुत ही अच्छी पहल है।