कीव. शांति और युद्धविराम के लिए चल रही अंतर्राष्ट्रीय चर्चाओं के बावजूद, रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर भीषण ड्रोन हमला किया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने रविवार को पुष्टि की कि इस हमले में एक एक साल के बच्चे समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए हैं. इस हमले ने युद्ध खत्म होने की उम्मीदों को गहरा झटका दिया है.
रिहायशी इलाकों में गिरा ड्रोन का मलबा
कीव नगर प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक इमारत के मलबे से बच्चे का शव मिला. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को के अनुसार, रूसी ड्रोन का मलबा शहर के स्वियातोशिन्स्की और डार्नित्सकी जिलों में रिहायशी इमारतों पर गिरा. इन हमलों में एक सरकारी इमारत में भी आग लग गई.
युद्ध तेज, शांति की उम्मीदें धूमिल
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं. हालांकि, दोनों देशों के अपने-अपने रुख पर अड़े रहने के कारण ये प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं.
लंदन में हड़कंप: ब्रिटेन की संसद के बाहर 400 से ज्यादा फिलिस्तीन समर्थकों को किया गया गिरफ्तार
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक दिन पहले ही बताया था कि सितंबर के शुरुआती छह दिनों में ही रूस ने यूक्रेन पर 1300 से ज्यादा ड्रोन, 900 गाइडेड हवाई बम और 50 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इन ताजा हमलों से यह स्पष्ट हो गया है कि युद्ध रुकने की बजाय और भी तेज होता जा रहा है.