वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का हेलिकॉप्टर (मरीन वन) में हुआ एक तनावपूर्ण पल दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया. वीडियो में ट्रंप को मेलानिया की ओर उंगली उठाकर कुछ कहते हुए देखा गया, जिससे उनके रिश्तों में अनबन की अटकलें लगाई जाने लगीं.
लेकिन अब फॉरेंसिक लिप-रीडर्स ने इस वायरल वीडियो का सच सामने लाया है. दरअसल, ट्रंप का गुस्सा मेलानिया पर नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एस्केलेटर की खराबी पर था.
एस्केलेटर की गड़बड़ी से बिगड़ा संतुलन
मंगलवार को ट्रंप और मेलानिया संयुक्त राष्ट्र भवन पहुंचे थे. इमारत के भीतर एस्केलेटर अचानक बीच में रुक गया, जिससे मेलानिया लड़खड़ा गईं. ट्रंप ने बाद में भाषण में भी कहा कि यदि मेलानिया की तबीयत खराब होती तो वे गिर सकती थीं.
लिप-रीडिंग से खुला राज
*न्यूयॉर्क पोस्ट के लिप-रीडर जेरेमी फ्रीमैन के अनुसार, ट्रंप मेलानिया से कह रहे थे: *“हाउ कैन यू डू दैट? — जो उनकी झुंझलाहट एस्केलेटर घटना से जुड़ी थी.
वहीं द गार्जियन के मुताबिक, लिप-रीडर निकोल हिकलिंग ने बताया कि ट्रंप कह रहे थे: *“मैं इन्हें माफ नहीं कर सकता, इन्होंने तुम्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की.
सुरक्षा को लेकर साजिश के संकेत
व्हाइट हाउस ने तत्काल जांच की मांग की और इसे संभावित साजिश बताया. प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने कहा कि यदि यह जानबूझकर किया गया, तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.
संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति के सुरक्षा तंत्र के कारण ही मशीनरी स्वतः बंद हुई थी.
ट्रंप-मेलानिया की बॉडी लैंग्वेज पर सवाल
हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद दोनों को हाथ में हाथ डालकर चलते देखा गया, लेकिन बॉडी लैंग्वेज विशेषज्ञों के अनुसार उनका व्यवहार औपचारिक और कठोर नजर आया.
प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप और मेलानिया की सार्वजनिक बॉडी लैंग्वेज पर चर्चा छिड़ी हो. इससे पहले 2025 के शपथ ग्रहण समारोह में भी मेलानिया का ट्रंप का हाथ झटकने वाला वीडियो वायरल हुआ था.