फ्रांस में राजनीतिक संकट के बीच, मंगलवार को पेरिस और उसके आसपास की नौ मस्जिदों के बाहर सुअर के कटे हुए सिर मिलने से पूरे देश में हड़कंप मच गया. इस घृणित घटना ने मुस्लिम समुदाय में गुस्सा और असुरक्षा बढ़ा दी है. पाँच सिरों पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का नाम भी लिखा हुआ था, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है.
घटना पर अधिकारियों की प्रतिक्रिया
फ्रांस में यूरोप की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी (लगभग 60 लाख) है, और इस घटना ने तनाव को बढ़ा दिया है. इस्लाम में सुअर को अशुद्ध माना जाता है.
फ्रांस के गृह मंत्री ब्रूनो रिटेल्यू ने मुस्लिम समुदाय को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि हमारे मुस्लिम देशवासी शांति और सुरक्षा के साथ अपने धर्म का पालन करें.”
पेरिस के पुलिस प्रमुख लॉरेंट नुनेज ने इस कृत्य को फ्रांस को अस्थिर करने की एक विदेशी साजिश बताया है. उन्होंने सीधे तौर पर किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा रूस की तरफ था, जिस पर पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं.
नए प्रधान मंत्री की नियुक्ति
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब फ्रांस राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. राष्ट्रपति मैक्रों ने रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. लेकोर्नू के सामने विभाजित संसद में आम सहमति बनाना और 2026 का बजट पारित कराना बड़ी चुनौती है.