नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. देश भर की 18 जेलों से 6,000 से अधिक कैदियों के फरार होने की खबर है, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है.
हिंसा का फायदा उठाकर भागे कैदी
मंगलवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों का फायदा उठाकर कैदियों ने अलग-अलग जेलों में तोड़फोड़ की और भाग निकले. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सिर्फ 15 जेलों से ही 5,727 कैदी फरार हुए हैं.
नेपाल संकट के चलते यूपी में हाई अलर्ट, सीमाएं सील और सोशल मीडिया पर निगरानी
आंकड़ा बढ़ने की आशंका
काठमांडू स्थित केंद्रीय कारागार, नख्खू जेल और तनहुं जेल से भागे कैदियों की सही संख्या अभी तक सामने नहीं आई है, जिससे यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. इस घटना ने पहले से ही तनावपूर्ण सुरक्षा स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है.