कीव. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जो देश रूस के साथ व्यापार करते हैं, उन पर सख्त कदम उठाना जरूरी है, क्योंकि यह रूस को आर्थिक रूप से मजबूत करता है.
एक इंटरव्यू के दौरान, जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या भारत, रूस और चीन के नेताओं का एक साथ आना अमेरिकी टैरिफ का नतीजा है, तो उन्होंने साफ कहा कि अमेरिका का भारत पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही है. उनका मानना है कि रूस पर पाबंदियां लगाना और उसे अलग-थलग करना आवश्यक है.
जेलेंस्की ने ट्रंप के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि रूस के साथ किसी भी तरह का व्यापार सही नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप जानते हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कैसे रोका जा सकता है, क्योंकि पुतिन की ताकत उनके तेल और गैस के व्यापार में निहित है. जेलेंस्की ने कहा कि इस ताकत को खत्म करना ही एकमात्र समाधान है.
अलास्का समिट पर भी जताई आपत्ति
जेलेंस्की ने अलास्का समिट को लेकर भी नाराजगी जताई, जहां ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात से ट्रंप ने पुतिन को वही दिया जो वह चाहते थे, यानी वैश्विक मंच पर वैधता. जेलेंस्की ने पुतिन के मॉस्को में बातचीत के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया और कहा कि वह मिसाइलों के साये में रहकर हमला करने वाले की राजधानी में नहीं जा सकते.