नई दिल्ली. कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से अपनी शुरुआत करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कटरा स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब पुल और देश के पहले केबल स्टे अंजी ब्रिज का दौरा और उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद, करीब 12 बजे प्रधानमंत्री कटरा-श्रीनगर रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इस ट्रेन की शुरुआत के साथ ही कश्मीर और बाकी देश के बीच यात्रा की एक नई सुविधा शुरू हो जाएगी. इसके अलावा, पीएम मोदी 46 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. कटरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सेवा शुरू
नॉर्दर्न रेलवे ने बताया कि 7 जून से कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी. IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. इस रूट पर हफ्ते में छह दिन दो ट्रेनें चलेंगी, जिनमें से एक ट्रेन सुबह कटरा से चलकर श्रीनगर पहुंचेगी और दूसरी ट्रेन दोपहर में कटरा से श्रीनगर के लिए रवाना होगी.
वंदे भारत ट्रेन की किराया संरचना
नॉर्दर्न रेलवे के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन में दो ट्रैवल क्लास होंगे. चेयरकार का किराया 715 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपए तय किया गया है. फिलहाल ट्रेनें केवल बनिहाल स्टेशन पर ही रुकेंगी, अन्य स्टॉपेज पर फैसला बाद में लिया जाएगा.
कश्मीर घाटी को मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी
इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से कश्मीर घाटी की कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा. अब कश्मीर घाटी जाने के लिए यात्रियों को 8-10 घंटे का समय नहीं लगेगा. बर्फबारी के मौसम में भी जब नेशनल हाईवे-44 बंद हो जाता था, तब कश्मीर से बाकी हिस्सों का संपर्क टूट जाता था. लेकिन अब वंदे भारत ट्रेन के जरिए यह यात्रा केवल तीन घंटे में पूरी हो सकेगी.
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग्स
पहली ट्रेन:
कटरा से सुबह 8:10 बजे जाएगी, श्रीनगर सुबह 11:10 बजे पहुंचेगी.
दोपहर 2 बजे श्रीनगर से वापसी होगी और शाम 5:05 बजे कटरा पहुंचेगी.
यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी.
दूसरी ट्रेन:
कटरा से दोपहर 2:55 बजे जाएगी, श्रीनगर शाम 6 बजे पहुंचेगी.
अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर से वापसी होगी और सुबह 11:05 बजे कटरा पहुंचेगी.
यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस के इस ऐतिहासिक उद्घाटन से कश्मीर की यात्रा और सुलभ होगी, जो भारतीय रेल नेटवर्क के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है.