जबलपुर. लार्डगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र मे किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से शताब्दीपुरम के पास खड़े एक आरोपी को गत दिवस धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक कारतूस जब्त किया गया।
टीआई लार्डगंज नवल आर्य ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्था की तस्करी में लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रितेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में थाना लार्डगंज की टीम द्वारा एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया।
उन्होने बताया कि गत दिवस विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 20-22 वर्षीय युवक काला फुल पेंट एवं छींटदार सफेद फुल शर्ट पहने किसी अपराध करने की नीयत से अपने पास देशी कट्टा रखे शहनाई गार्डन के पास शताब्दीपुरम में बैठा हैं।
सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। आरोपी यश नर्सरी स्कूल के आगे यशवंत कालोनी अधारताल निवासी 22 वर्षीय मोह. जैद मंसूरी पिता अब्दुल कलाम मंसूरी की तलाश में पेंट की कमर मे देशी कट्टा खोंसे तथा शर्ट की जेब में एक कारतूस रखे मिला।
आरोपी मोह. जैद मंसूरी के कब्जे से देशी कट्टा मय कारतूस के जब्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। आरोपी की धरपकड़ में चौकी प्रभारी यादव कालोनी अनिल कुमार, आरक्षक सचिन जैन, सिद्धार्थ दुबे, सौरभ लोहार, सैनिक सौरभ शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।