जबलपुर देशबन्धु. दिनांक 3 अप्रैल 2025 ट्रेन नंबर 12296अप संघमित्रा. पर रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर इटारसी और पर चलती हुई गाड़ी से मिस्टर अमित कुमार चमार. एवं विनोद कुमार चमार उम्र लगभग 21वर्ष. नेपाल का रहने वाला जिला महतरा. जिसका बड़े भाई पहले जल्दी वह ट्रेन से कूदने पर हेड इंजरी हुआ. उसके पीछे उसका छोटा भाई भी जम्प किये. जिसे छोटे भाई का सिर में ओक्सीपिटल रीजन पर. लगभग डेट्स 2 इंच लंबा है मैं घाव बन गया.. डिप्टी सेनरसिंगपुर से सूचना प्राप्त होते ही.. तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे के द्वारा. इलाज किया गया फस्ट एंडट्रीटमेंट में दिया गया एवं ड्रेसिंग पट्टी किया गया. तथा 108 एंबुलेंस के द्वारा ऑन ड्यूटी आफ के सहयोग से जिला अस्पताल नरसिंहपुर के लिए रवाना किया गया जिसे आगे के इलाज किया जा रहा है. रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे अपने यात्रियों को आग्रह किया कि चलती हुई ट्रेन से किसी भी प्रकार के ना तो चढ़ने कोशिश करिए ना उतरने की कोशिश करें. यह जानलेवा साबित हो सकता है साथ में रेल प्रशासन को भी परेशानी हो सकती है अतः. किसी भी प्रकार के चलती हुई ट्रेन पर ना चढ़े और न उतरने की कोशिश करें. डॉ आर आर कुर्रे पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर