चिचोली: मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में युवा संगम के तहत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 12 सितम्बर 2025 को नगरपालिका ऑडिटोरियम, चिचोली में आयोजित किया गया।
जिला रोजगार कार्यालय बैतूल, आईटीआई बैतूल एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बैतूल द्वारा आयोजित इस मेले में कुल 218 आवेदकों ने पंजीयन कराया, जिसमें से 14 कंपनियों द्वारा 147 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन कर उन्हें लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई सज्जन सिंह उइके, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह कुशवाहा नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय, उपाध्यक्ष वर्षा संजय आवलेकर, पार्षद उमेश पेठे , पार्षद बाली मालवीय , सहकारी समिति चिचोली के अध्यक्ष मुकेश मालवीय पूर्व मंडल अध्यक्ष नितेश आवलेकर ,महामंत्री अमन पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
इसके साथ ही मेले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 218 आवेदकों को कैरियर काउंसलिंग दी गई, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा 2 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाय किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 18 अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें से 3 सिकलसेल तथा 15 अन्य बीमारियों की जांच की गई।