जबलपुर. लार्डगंज थाना अंतर्गत उखरी रोड स्थित बबई गोल्डन ट्रांसपोर्ट के खुले मैदान में रखी पच्चीस हजार कीमती लोहे की सरिया कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया. पुलिस ने बताया कि किशोर प्रसाद टेमरे ने बताया कि वह बबई गोल्डन ट्रांसपोर्ट में काम करता है.
30 नवंबर को उनके ट्रांसपोर्ट में ऑर्डिनेंस कंपनी के नाम से मुंबई से 15 नग लोहे की सरिया आई थी, डिलेवरी न होने से सरिया ट्रांसपोर्ट के खुले मैदान में रखी थी. 9 दिसंबर की सुबह देखा तो एक सरिया वजनी लगभग दो क्विंटल कीमती पच्चीस हजार रुपये की गायब थी. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.