
रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया खेरहिया में सोमवार देर रात 20 वर्षीय युवती ने कूड़े जैसी खाई में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान आरजू देवी हरिजन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे आरजू देवी परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने पुराने घर में सोने के लिए गई थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे दिनेश साकेत नाम के शख्स ने आरजू के भाई धमेंद्र हरिजन को फोन कर बताया कि उसकी बहन डीपी होटल के पास देखी गई है। परिजन वहां पहुंचे लेकिन युवती नहीं मिली।
इसी दौरान उसकी चचेरी बहन पुष्पा हरिजन ने फोन कर सूचना दी कि आरजू ने ग्राम सलैया खेरहिया के पास एक कूड़े के ढेर में छलांग लगा दी है। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी।
घटनास्थल से पुलिस को एक नारंगी रंग की थैली मिली, जिसमें आरजू का आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद हुए। हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकड़े के नेतृत्व में पुलिस बल ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भिजवाया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Leave A Reviews