Office Address

Address Display Here

Phone Number

+91-9876543210

Email Address

info@deshbandhu.co.in

नरसिंहपुर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान दो किशोर नर्मदा में डूबे

नरसिंहपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा स्नान के दौरान बुधवार को दो किशोरों के डूबने की दुखद घटना सामने आई है। यह हादसे अलग-अलग घाटों पर हुए। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरू कर दी।  

करेली थाना प्रभारी रल्लाकर हिंगवे ने बताया कि बरमान पाट पर केरपानी निवासी 13 वर्षीय राजभोज, पिता नारायण गौई, नर्मदा में स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गए और लापता हो गए। इसी तरह तेंदुखेड़ा क्षेत्र में ककरा घाट पर गाडरारा निवासी 13 वर्षीय मोहित सोनी, पिता संतोष सोनी, नहाते समय गहराई में चले जाने से डूब गए।  

दोनों घटनाओं के बाद घाटों पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए श्रद्धालुओं से नर्मदा नदी में गहरे हिस्से तक न जाने की अपील की है। फिलहाल SDRF की टीम की तलाश जारी है और स्थानीय गोताखोर भी सहयोग में लगे हुए हैं।

Share:

Leave A Reviews

Related News