
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने सोमवार, 3 नवंबर को महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। महाप्रबंधक के सचिव पद से राहुल जयपुरियार को हटाकर जबलपुर रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) नियुक्त किया गया है। वहीं, अबतक इस पद पर कार्यरत जेपी सिंह को महाप्रबंधक का नया सचिव बनाया गया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस फेरबदल की चर्चा लंबे समय से रेलवे मुख्यालय एवं जबलपुर मंडल में चल रही थी, जो अब जाकर अमल में आई है। वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) के रूप में राहुल जयपुरियार की नई पोस्टिंग से उम्मीद जताई जा रही है कि जबलपुर स्टेशन के करीब ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत वाले रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को नई गति मिलेगी। यह प्रोजेक्ट पिछले कई महीनों से धीमी रफ्तार से चल रहा था।
इसके अलावा, पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (PCCM) मनीष तिवारी का तबादला दिल्ली कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार के आपूर्ति मंत्रालय (Ministry of Supply) में पदस्थ किया है। जानकारों का कहना है कि इन सभी फेरबदल का मकसद प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना और अधूरे पड़े विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाना है।
Leave A Reviews