झाबुआ. कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शासकीय प्राथमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत पाटड़ी में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता संबंधी शिकायत की जांच के निर्देश दिए गए.
जनसुनवाई में एक आवेदक अपनी पुत्री के साथ उपस्थित हुए और बताया कि विद्यालय में परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन में कीड़े पाए जा रहे हैं. इस पर कलेक्टर ने एसडीएम थान्दला श्री महेश मंडलोई को मौके पर जाकर निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
जांच के दौरान एसडीएम थान्दला श्री महेश मंडलोई ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने पुष्टि की कि 8 अक्टूबर 2025 को मध्यान्ह भोजन में मसूर की दाल एवं रोटी परोसी गई थी, जिसमें कीड़े पाए जाने के कारण बच्चों ने भोजन नहीं किया. अगले दिनों में चावल की खिचड़ी एवं मूंग की दाल में भी कीड़े पाए गए, जिससे बच्चे भोजन करने से वंचित रहे.
शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर नेहा मीना ने विद्यालय में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले समूह की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए जिसके तहत कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई.
Leave A Reviews