भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार देर रात एक ढाबे पर खाने के बिल को लेकर हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के रापड़िया इलाके में स्थित सेठ जी ढाबे पर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में तंदूर की रॉड से एक युवक को मार दिया गया, जो उसके पेट से आर-पार हो गई। घटना में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और झगड़े के कई CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं।
650 के बिल पर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, कटरा गांव के अवधनारायण और ऋतिक अपने दोस्तों के साथ रापड़िया इलाके में स्थित सेठ जी ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। उन्होंने मटन का ऑर्डर दिया था, जिसकी कीमत 650 रुपये बताई गई। युवकों ने केवल 500 रुपये देने की बात कही, जिस पर ढाबा संचालक से बहस हो गई। इसी दौरान एक युवक ने ढाबा संचालक को थप्पड़ मार दिया।
गांव से बुलाए लोग, तंदूर की रॉड से हमला
थप्पड़ मारने के बाद ढाबा संचालक के बेटों ने युवकों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद युवकों ने अपने गांव से लोगों को बुला लिया। कुछ ही देर में भीड़ वहां पहुंच गई और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इसी दौरान किसी ने तंदूर की गर्म रॉड उठाकर युवक दिनेश राजपूत के पेट में घोंप दी। गंभीर रूप से घायल दिनेश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
ढाबे और सर्विस सेंटर में तोड़फोड़
हिंसक झड़प के दौरान भीड़ ने ढाबे के बाहर और संचालक के सर्विस सेंटर में खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। पत्थरबाजी और मारपीट में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले में जांच शुरू कर दी है।
CCTV फुटेज से पुलिस कर रही पहचान
कटारा हिल्स थाना पुलिस ने मौके से कई CCTV फुटेज जब्त किए हैं। फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Reviews