Office Address

Address Display Here

Phone Number

+91-9876543210

Email Address

info@deshbandhu.co.in

दिल्ली टेस्ट: लड़की ने लड़के को मारे चांटे, फिर पकड़ा गला, वीडियो वायरल

भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को 7 विकेट से हराकर (India Won by 7 Wickets) सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप (Clean Sweep) किया।

लेकिन मैदान पर भारत की जीत से ज्यादा चर्चा अब अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में बैठे एक लड़का-लड़की के वायरल वीडियो (Viral Video) की हो रही है।

लड़की ने लड़के को मारे चांटे, फिर पकड़ा गला

टेस्ट के चौथे दिन (Day 4) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा गया कि स्टेडियम में बैठे एक लड़का और लड़की मस्ती कर रहे थे। अचानक लड़की ने मस्ती में लड़के को दो चांटे (Slaps Boy Twice) मारे और फिर उसका गला पकड़कर कुछ इशारा (Gestured Playfully) किया।

ये दृश्य टीवी कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on Social Media) हो गया।

वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने मजेदार कमेंट्स (Funny Comments) किए-

> “उसने ऐसा क्या कहा होगा जो दो थप्पड़ और गला पकड़ने की नौबत आ गई?”
> “दिल्ली टेस्ट में रोमांच मैदान पर नहीं, स्टैंड में ज्यादा था।”

कैमरे ने पहले दूसरी लड़की को दिखाया

दिलचस्प बात यह रही कि इस जोड़ी को दिखाने से पहले कैमरा एक दूसरी लड़की पर फोकस कर रहा था, फिर अचानक इस कपल पर शिफ्ट हुआ और वही पल इंटरनेट पर वायरल हो गया।
यह वीडियो अब Instagram, X (Twitter) और YouTube Shorts पर लाखों व्यूज पा चुका है।

मैच में भारत ने दर्ज की आसान जीत

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन (518/5d) बनाकर पारी घोषित की थी।

* यशस्वी जायसवाल ने 175 रन
* शुभमन गिल ने नाबाद शतक
* केएल राहुल ने दूसरी पारी में 58 नाबाद रन बनाए

वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई और दूसरी पारी में 390 रन बनाकर संघर्ष किया।
भारत ने 121 रन के लक्ष्य (Target 121) को तीन विकेट खोकर हासिल कर सीरीज 2-0 से जीत ली।

यह जीत शुभमन गिल की कप्तानी (Captain Shubman Gill) में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत रही और कोच गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir) के बर्थडे पर टीम ने खास तोहफा दिया।

Share:

Leave A Reviews

Related News