भारत ने दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में वेस्टइंडीज (West Indies) को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत (Clean Sweep) ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक बार फिर वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा (Dominance) कायम रखा।
यह शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत (First Test Series Win as Captain) रही। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए यह जीत उनके 43वें जन्मदिन (Birthday Gift) पर किसी खास तोहफे से कम नहीं रही।
दिल्ली में जीत से गंभीर को मिला बर्थडे गिफ्ट
14 अक्टूबर 2025 को गौतम गंभीर ने अपना जन्मदिन मनाया और उसी दिन टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट जीतकर (Delhi Test Win) उन्हें खास तोहफा दिया। भारत ने इससे पहले अहमदाबाद टेस्ट में भी वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया था।
भारत ने किया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप
भारत ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन (518/5d) बनाकर घोषित की।
* यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार 175 रन बनाए।
* शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद शतक (Unbeaten Century) जड़ा।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने उसे फॉलोऑन (Follow-on) दिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने संघर्ष करते हुए 390 रन बनाए, जिसमें जॉन कैंपबेल (John Campbell) और शे होप (Shai Hope) ने शतक जड़े। भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 7 विकेट शेष रहते (By 7 Wickets) हासिल कर लिया।
कुलदीप यादव बने मैच के हीरो
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने
* पहली पारी में 5 विकेट,
* दूसरी पारी में 3 विकेट,
कुल मिलाकर 8 विकेट (8 Wickets in Match) झटके।
उनके अलावा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 4-4 विकेट, जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 3 विकेट लिए।
रन चेज के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने 108 गेंदों में नाबाद 58 रन (Unbeaten 58 Runs) बनाकर भारत को जीत दिलाई।
378 दिन बाद भारत की टेस्ट सीरीज जीत
यह जीत टीम इंडिया के लिए खास रही क्योंकि 378 दिन बाद (After 378 Days) भारत ने कोई टेस्ट सीरीज (Test Series) जीती है। पिछली टेस्ट सीरीज भारत ने 1 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जीती थी।
Leave A Reviews